
मेरठ : प्रदेश सरकार द्वारा नगर निकायों में लागू की गई स्वकर प्रणाली और गृहकर व जलकर में की गई अत्यधिक वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को सरधना तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।
यह धरना कांग्रेस के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। धरने का नेतृत्व जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार की नीतियों को तानाशाहीपूर्ण करार दिया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी SDM उदित नारायण सेंगर को सौंपा, जिसमें सरकार से कई मांगें की गईं।
10 गुना तक टैक्स बढ़ा दिया
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि प्रदेश सरकार ने नगर निकायों में स्वकर प्रणाली लागू कर लगभग 10 गुना तक टैक्स बढ़ा दिया है, जिससे आमजन त्राहि-त्राहि कर रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहले से ही बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही जनता पर सरकार ने गृहकर व जलकर के रूप में एक और आर्थिक बोझ डाल दिया है। कांग्रेस का कहना है कि इस बढ़े हुए कर को तानाशाही तरीके से वसूला जा रहा है और नागरिकों को इसे अदा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
147 गांव, सिर्फ 17 लेखपाल नियुक्त
ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार इस जनविरोधी नीति को तुरंत वापस ले और जनता को राहत प्रदान करे। प्रदर्शन में एक अन्य बड़ी चिंता का विषय सरधना तहसील में लेखपालों की भारी कमी भी रहा। ज्ञापन में बताया गया कि सरधना तहसील के अंतर्गत कुल 147 गांव आते हैं, लेकिन वहां सिर्फ 17 लेखपाल ही नियुक्त हैं। इतनी कम संख्या में लेखपाल होने के कारण ग्रामीणों, विशेष रूप से किसानों को अपने ज़मीनी कार्यों, खतौनी, पैमाइश, नामांतरण आदि के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई अब केवल कांग्रेस की नहीं, बल्कि हर आम नागरिक और किसान की है, और पार्टी इसके लिए संघर्ष करती रहेगी।
ये कांग्रेसी रहे मौजूद
इस धरने में एडवोकेट जितेंद्र पांचाल, सय्यद रिहानुद्दीन फलावदा, सपना सोम, शबी खान मढ़ियाई, इकरामुद्दीन, शाहवेज खान, अनीस खान, मास्टर सत्यप्रकाश दौराला, नीरज पुंडीर, अनवार मालिक, मोंटू अली, अरशद खान, आतिफ खान, अरविंद तालियान, डॉ. जुनेद, कमर पहलवान, राहुल जडौदिया, इस्लाम मुखिया, शाहनवाज मिर्जा, शबाना मालिक, अवनीश पंवार, मुरसलीम चौहान, सुनीता मंडल, राजा ठाकुर, सत्य प्रकाश, इमरान सैफी, गजेंद्र, बब्बू, अमित शर्मा, समीर चौहान, शक्ति, अब्बास सैफी, धनपाल, जफर, संयम पांचाल, अबरार अली, असलम सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका
जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी