संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस/सादाबाद। नगर के आगरा रोड स्थित मंडी समिति परिसर पर सरकार द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए तीन गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। गेहूं क्रय केंद्र पर मौजूद मिले एसएमआई एवं पीसीएफ के सचिव को एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की समस्या पैदा ना हो। किसान की शिकायत पर कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए जो किसान जिस तरीके से आए नंबर वाइज उनका गेहूं समय से लिया जाए।
सादाबाद के मंडी समिति में बिक्री करने वाले और नए किसानों इंतजाम होने चाहिए। पिछले साल से संपर्क कर उन्हें पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया जाए। बिना पंजीकरण कराए गेहूं लाने वाले किसान का क्रय केंद्र पर ही पंजीकरण कर सत्यापन करने के बाद गेहूं खरीदा जाए। उन्होंने मिली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि क्रय केंद्रों पर किसानों को प्रदत्त सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।