अंग्रेजी पेपर लीक की सूचना के बाद परीक्षा केंद्रों पर बड़ी निगरानी
मुकेश शर्मा /दैनिक भास्कर
सिकंदराबाद। प्रदेश में चल रही बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने की सूचना के बाद 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई। बाकी जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा सम्पन्न की गई।
बुधवार को 24 जिलों में यूपी बोर्ड12वीं अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई है। जबकि बाकी 51जिलों में पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी में अंग्रेजी विषय की परीक्षा जारी है।अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने के बाद सिकंदराबाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, जैन इंटर कॉलेज, एम एस इंटर कॉलेज,अग्रसेन इंटर कॉलेज, का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर बने सीसीटीवी कक्ष मैं जाकर हो रही परीक्षाओं का जायजा लिया। संबंध में एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में 12वीं क्लास के अंग्रेजी का पेपर लीके होने की सूचना के बाद सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। सिकंदराबाद में सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हो रही ही।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
महाकुंभ 2025, बड़ी खबर
यूपी उपचुनाव: ‘बाबा साहेब के अपमान का जवाब हैं 7 सीटें’-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर
महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट से दर्ज की जीत
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर