एसडीएम ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। मेदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश से नदी किनारे बसे गांव में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है जिससे अधिकारी क्षेत्र का भ्रमणकर रहे है। जल स्तर बढ़ जाने के कारण सैफनी थाना क्षेत्र के गांव बेरुआ से चंद्रपुर खुर्द गांव जाने के लिये रपटा पुल बना दिया गया था। लगातार हुई बारिश से भैया नगला जाने वाले रास्ते पर पानी चढ़ने लगा जिसके कारण पुल पर गुजरने के लिए लोगो को खतरा है ज्ञात जानकारी के अनुसार मंगलवार को उपजिलाधिकारी शाहबाद सुनील कुमार ने अपनी टीम के साथ रामगंगा के समीप बसे गांवों का निरीक्षण कर रहे है। निरीक्षण करने के लिए बेरुआ गांव पहुँचे बहा से भईया नगला, चंद्रपुर खुर्द जाने बाले पुल पर पानी का स्तर बढ़ने के कारण पुल पानी मे डूब गया है। जिसके कारण पुल से गुजरना खतरे से खाली नही है उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र के लोगो को निर्देशित किया है कि जब तक पुल पर पानी का बहाव तेज है और पानी मे डूबा हुआ है तब तक रपटा पुल पर आवगमन नही किया जाए। लोगों को बताया कि जल स्तर बढ़ने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित किया जाए।