निष्पक्ष मतदान को लेकर एसडीएम ने की समीक्षा बैठक

तहसील में बैठक करते एसडीएम    

सुल्तानपुर। सहायक निर्वाचन अधिकारी उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर अरविंद कुमार ने तहसील सभागार कक्ष में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सुपरवाइजर के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनाव से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की। निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। मालूम हो कि सुलतानपुर जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर पांचवे चरण में मतदान होना है। आयोग के निर्देश पर चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी जुटे हुए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में सदर विधानसभा 189 ;जयसिंहपुरद्ध के निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार ने सभी 42 सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। बैठक में उप जिलाधिकारी ने सुपरवाइजरों को बूथों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान केंद्रों में पेयजल विद्युतए शौचालय रैंप समेत अन्य व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए।

  इस दौरान सुपरवाइजरों ने बूथों पर आने वाली समस्याओं के बारे में निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया। बैठक में तहसीलदार हृदय राम तिवारीए नायब तहसीलदार संध्या यादवए रजिस्ट्रार कानूनगो लालचन्द्र श्रीवास्तव समेत तहसील क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक अनिल यादवए सर्वेश यादव समेत अन्य दर्जनों राजस्व निरीक्षक व अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन