एसडीएम धौलाना ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण

धौलाना।
एसडीएम धौलाना सुनीता सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इंटर कालेज व जूनियर हाईस्कूल का औचक निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर वार्डन को आदेशित किया गया है वह व्यवस्था दुरुस्त कराएं।उन्होंने टूटे पड़े खिड़की दरवाजे ठीक कराने, विद्यालय की चारदीवारी को ऊंचा करा कर तारबंदी के निर्देश दिए। जनियर विद्यालय में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने कहा कि शौचालयों में प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं है, दीवारों पर प्लास्टर छूट कर गिरने, इंटर कालेज में शौचालय के खुले ढक्कन मिलने पर बीमारियों के फैलने की आशंका जताई। इसके बाद छात्राओं के आवासों की व्यवस्था को भी देखा। उन्हें हॉल की कुछ खिड़कियों के दरवाजे खराब मिले, जिसे बदलवाने के आदेश दिए।इसके अलावा विद्यालय में पेयजल, भवन व्यवस्था, के साथ कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, मनोरंजन के लिए रखा टीवी सेट, पढ़ने के लिए उपलब्ध सोलर लाइट आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। इस दौरान एसडीएम ने छात्राओं से पढ़ाई को लेकर भी प्रश्न पूछे। छात्राओं ने संतोषजनक जवाब दिए। इस दौरान
निरीक्षण के समय विद्यालय में कक्षा 6 में कुल 18 छात्राओं में से 12, कक्षा सात में 33के सापेक्ष में 18, कक्षा आठ में 44 के सापेक्ष में 14 एवं इंटर कालेज में कक्षा 9 में से 41 में 12 कक्षा दस मिनट में 20 में 6 ग्यारहवीं में 20में शून्य , बारहवीं में कुल 1 छात्रा के सापेक्ष में स्थिति शून्य रही।उपस्थित सभी बालिकाओं से एसडीएम ने भोजन व अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। सभी बालिकाओं ने बताया गया कि उन्हें समय से प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलता है।
उन्होंने उपस्थिति पंजिका देखी। वार्डन सीमा शर्मा सहित शिक्षिका सबा खान, अंकिता कुमारी , रश्मि शर्मा, मुख्य रसोईया कोमलता,सुमन देवी,कांती देवी, चतुर्थ श्रेणी मुन्नी देवी, पीआरडी सुनील कुमार मौजूद मिले।एसडीएम ने रसोईघर में बन रहे खाने की गुणवत्ता को भी परखा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें