सस्ते टमाटर न देने पर भड़के डॉक्टरों ने दुकानदार को जमकर पीटा, वीडियाे वायरल
इटावा उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में तैनात डॉक्टरों की गुंडई का एक वीडियाे तेजी से वायरल हाे रहा है। डॉक्टरों ने 20 रुपये किलो टमाटर न देने पर एक दुकानदार को लात घूंसों से जमकर पीटा है। मारपीट के मामले में घायल पीड़ित दुकानदार द्वारा शिकायत न मिलने की बात कहकर सीसीटीवी में कैद डाॅक्टराें की हरकत के बावजूद पुलिस कार्रवाई से पल्ला झाड़ रही है।
पीड़ित दुकानदार औरैया जनपद के बाहरपुर निवासी नेम सिंह ने गुरुवार काे बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अपने बहनोई प्रमोद कुमार निवासी गोल चौराहा सैफई के यहां रहकर सब्जी की दुकान लगाता है। उसने बताया कि बीती रात बुधवार काे करीब साढ़े नौ बजे सैफई पीजीआई के कुछ डॉक्टर उसकी दुकान पर सब्जी खरीदने आए। उन्होंने जब टमाटर का भाव पूछा तो नेम सिंह ने 40 रुपये प्रति किलो बताया। इस पर डॉक्टरों ने 20 रुपये किलो में टमाटर देने को कहा। मना करने पर डॉक्टर भड़क गए और बहस करते हुए हाथापाई करने लगे। पीड़ित की माने ताे पांच-छह डॉक्टरों ने मिलकर दुकान के अंदर घुसकर उसे लात घूंसों से मारा पीटा और एक डॉक्टर ने उसका मोबाइल को छीनकर जमीन पर पटक कर ताेड़ दिया। इस मारपीट में उसके मुंह और नाक से खून आ गया।
सैफई मिनी PGI के डॉक्टरों की गुंडई की तस्वीरें आई सामने
टमाटर का दाम 40 रुपये किलो बताना सब्जी विक्रेता को पड़ा भारी
20 रुपए में टमाटर न देने पर डॉक्टरों ने सब्जी विक्रेता को धुना
डॉक्टरों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
थाना सैफई क्षेत्र के… pic.twitter.com/gPvJhnZlFn
— News1India (@News1IndiaTweet) October 9, 2025
थाना प्रभारी सैफई भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमरसीपुर मोड़ पर एक दुकानदार के साथ मारपीट की घटना हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपिताें को चिन्हित कर लिया गया है लेकिन पीड़ित दुकानदार की तरफ से पुलिस को अभी तक कोई भी लिखित में शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही दुकानदार की तरफ से शिकायत मिलती है कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।