संसारपुर खीरी,लखीमपुर। थाना मैलानी क्षेत्र मे नेशनल हाईवे गोला-खुटार पर ग्राम नोआखेड़ा रोड पार कर रहे व्यक्ति को अज्ञात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची थाना मैलानी चौकी की संसारपुर पुलिस ने घायल को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रामपाल पुत्र बाबूराम उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी भरिगमा थाना मैलानी का रहने वाला था जिसके पिता को आंखों से दिखाई नहीं देता है जिनको अपने पीछे उन्हें छोड़ गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
चौकी संसारपुर के दीवान श्याम सिंह वर्मा ने बताया गोला की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता चल पाया है सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से पता किया जा रहा है। पता लगते ही टक्कर मारने वाली गाड़ी व चालक के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।