आम को सड़ने से बचाने के लिए दीर्घकालिक समाधान खोजें वैज्ञानिक : ब्रजेश पाठक

  • जेवर एयरपोर्ट और टेस्टिंग पार्क से आम निर्यात को मिलेगा नया आयाम: दिनेश प्रताप सिंह
  • ताकि आम के स्वाद का आनंद पूरे वर्ष लिया जा सके, उत्तर प्रदेश का आम बना अंतरराष्ट्रीय ब्रांड
  • योगी सरकार के प्रयासों से आम पहुंचा दोहा से ऑस्ट्रेलिया तक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की उर्वर भूमि में उपजा आम अब केवल स्वाद का प्रतीक नहीं, बल्कि प्रदेश की आर्थिक समृद्धि और वैश्विक पहचान का वाहक बन चुका है। योगी सरकार के प्रयासों से फलों का ‘राजा’ अब दोहा, सिंगापुर, बेल्जियम, इटली, कतर, रूस, ऑस्ट्रेलिया और ओमान जैसे देशों की रसोइयों तक पहुंच चुका है। इसी गौरवगाथा को जीवंत कर रहे आम महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में उल्लास और नवाचार के संगम के रूप में मनाया गया।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसानों के जीवन में समृद्धि लाने के लिए प्रतिबद्ध है। आम महोत्सव केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि किसानों के परिश्रम और नवाचार का उत्सव है। उन्होंने वैज्ञानिकों से आम को सड़ने से बचाने के लिए दीर्घकालिक समाधान खोजने का आग्रह किया, ताकि आम के स्वाद का आनंद पूरे वर्ष लिया जा सके।

महोत्सव में 800 से अधिक देशी, कलमी, संकर, प्रसंस्कृत और विदेशी प्रजातियों के आमों की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। उप मुख्यमंत्री ने इन विविध प्रजातियों का अवलोकन किया और आम उत्पादक लखीमपुर के हरप्रीत सिंह तथा बदायूं के अमरपाल सिंह को शॉल, प्रशस्ति पत्र और पौधे भेंट कर सम्मानित किया।

प्रदेश के उद्यान,कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जल्द ही जेवर एयरपोर्ट का संचालन प्रारंभ होगा, जिससे निर्यात लागत में भारी कमी आएगी। इसके पास बन रहा इंटीग्रेटेड टेस्टिंग पार्क किसानों को वैश्विक मानकों के अनुरूप उत्पाद तैयार करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि कागज की थैली तकनीक से आम की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और किसानों की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगरा में 110 करोड़ रुपये की लागत से आलू अनुसंधान केंद्र और पेरू की शाखा खोलने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। साथ ही खजूर, स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट जैसे फलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गयी है।

महोत्सव के दूसरे दिन प्रदर्शनी में विभिन्न जिलों से आए किसान, बागबान तथा स्कूली बच्चों, नागरिकों, माo जनप्रतिनिधियों द्वारा 800 से अधिक प्रदर्शों का अवलोकन किया गया। टॉमी एटकिन, अरुणिमा, आम्रपाली, योगी, मोदी अंबिका, पूसा पीतांबरा, आदि आम की किस्मों का को देख कर लोग अति उत्साहित दिखे तथा लगे स्टालों पर पहुंच कर आम के व्यंजनों और आम को चख कर रसास्वादन भी किया गया। सेंसेशन प्रजाति अपने रंग एवं आकर के कारण जनमानस को आकर्षित कर रही है। बच्चों के लिए आम खाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तकनीकी सत्र में शस्य क्रियाएं, पोषण प्रबंधन, कीट एवं रोग नियंत्रण, संरक्षित खेती और सहफसली खेती जैसे विषयों पर विशेषज्ञों और किसानों के बीच संवाद हुआ।

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/

सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…