नोएडा में फिर स्कूल बंद, आठवीं क्लास तक के लिए बढ़ाई गई छुट्टियां, 19 जनवरी को लगेंगी कक्षाएं

Noida : उत्तर प्रदेश के नोएडा में भीषण ठंड और घने कोहरे को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 16 और 17 जनवरी को आठवीं कक्षा तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। 18 जनवरी को रविवार है। इस तरह अगले सोमवार यानी 19 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने आज सुबह को बताया कि जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने निर्देशित किया है कि भीषण ठंड, हवा में गलन और घने कोहरे को देखते हुए कक्षा आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को 16 और 17 जनवरी को बंद रखा जाए।

उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को रविवार है। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। आज से स्कूलों की छुट्टियां खत्म हो गई थी। सभी स्कूलों ने कक्षाएं संचालित करने की तैयारी कर ली थी। बच्चों के अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी कर चुके थे, लेकिन आज सुबह जारी हुए आदेश के बाद स्कूल दोबारा से बंद कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : UP : फ्लैट में पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, कमरे में न्यूड मिले युवक-युवतियां; बिखरे पड़े थे कॉन्डम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें