बढ़ती ठंड के बीच कहां-कहां बंद हो गए स्कूल, यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट

Lucknow : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बिगड़ती हवा ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। खासतौर पर बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में स्कूल बंद करने, समय बदलने और ऑनलाइन या हाइब्रिड पढ़ाई जैसे अहम फैसले लिए गए हैं। दिल्ली-NCR से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा तक स्कूलों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है।

दिल्ली-NCR में GRAP-4 लागू, छोटे बच्चों के स्कूल बंद

दिल्ली और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स सीवियर प्लस श्रेणी में पहुंचने के बाद सरकार ने GRAP-4 लागू कर दिया है। इसके तहत:

  • नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल अगली सूचना तक बंद रहेंगे
  • कक्षा 6 से 11 तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में होगी
  • कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए फिजिकल क्लास जारी रहेंगी, लेकिन आउटडोर एक्टिविटी पर रोक रहेगी
  • प्रदूषण कम करने के लिए 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम भी लागू किया गया है

पटना में बदला स्कूलों का समय

बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है।

  • 20 से 25 दिसंबर 2025 तक स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगे
  • यह आदेश सरकारी-निजी स्कूलों, प्री-नर्सरी, नर्सरी और आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा
  • बोर्ड और प्री-बोर्ड कक्षाएं इससे बाहर रखी गई हैं

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर, 16 जिलों में छुट्टी

उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के चलते 16 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। डीएम के आदेश के अनुसार सभी बोर्ड और मान्यता प्राप्त स्कूल अब 22 दिसंबर को खुलेंगे।

  • 12वीं तक स्कूल बंद: संभल, कानपुर, कानपुर देहात, उरई, हरदोई, औरैया, अंबेडकरनगर
  • आठवीं तक स्कूल बंद: रामपुर, बरेली, गोंडा, शाहजहांपुर, पीलीभीत, जौनपुर, कासगंज, बदायूं
  • कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है

पंजाब और हरियाणा में बदली टाइमिंग

पंजाब और हरियाणा में फिलहाल पूरे राज्य में स्कूल बंद करने का आदेश नहीं है, लेकिन घने कोहरे के कारण कई जिलों में स्कूल देर से शुरू हो रहे हैं।

  • पंजाब में शीतकालीन अवकाश 22 दिसंबर से 10 जनवरी तक रहेगा
  • हरियाणा में विंटर ब्रेक 1 जनवरी से शुरू होगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें