स्कूल बंद, अस्पताल बिना डॉक्टर…ज्योति रौतेला ने धामी सरकार के विकास मॉडल पर उठाए सवाल

देहरादून : उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से वह मुख्यमंत्री बने हैं, तब से लगातार बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी को पहले उन गांवों का हाल जानना चाहिए जिन्हें उनके ही नेताओं ने गोद लिया था क्या वे गांव आज आदर्श गांव बन पाए हैं? अगर हां, तो उन्हें मॉडल के तौर पर जनता को दिखाएं कि कैसे गांव का विकास किया गया।”रौतेला ने कहा कि सरकार आदर्श गांव बनाने की बातें कर रही है, जबकि हकीकत ये है कि प्रदेश के कई गांवों में स्कूल बंद हो चुके हैं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, और एक्स-रे मशीनें तक समय पर नहीं मिलती उन्होंने सरकार से पूछा कि जो मूलभूत सुविधाएं तक गांवों में नहीं दे पा रही है, वो किस आधार पर आदर्श ग्राम की बात कर रही हैं रौतेला ने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि विकास के नाम पर भाषणों से पहले जमीनी सच्चाई को स्वीकारें और पहले गोद लिए गांवों को वाकई आदर्श बनाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप