
बहुआ, फतेहपुर । स्कूली बच्चों को लेने जा रही एक स्कूल वैन को मौरंग से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन का चालक केबिन में ही फंस गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और गंभीर हालत में एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
बता दें कि मंगलवार को बांदा जिले के बेंदा घाट से बहुआ की ओर आ रहे मौरंग से लदे एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने, बहुआ से मुत्तौर जा रही स्कूल वैन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली भी सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि दुर्घटना के समय वैन में कोई बच्चा नहीं था। अगर बच्चे सवार होते, तो हादसा और भी भयावह हो सकता था। दुर्घटना में सुजानपुर गांव निवासी स्कूल वैन चालक आशीष रैदास (24) पुत्र अमरजीत वैन में ही फंस गया।
ग्रामीणों ने उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जबकि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर दतौली चौकी में खड़ा करा दिया है। थानाध्यक्ष बृंदावन राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।










