
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम में आए बदलाव से कडाके की सर्दी पड़ने लगी है। गलन भरी हवाएं चलने और कोहरे से जीवनचर्या प्रभावित हो रही है। जिलाधिकारी ने बुधवार काे आदेश जारी किया है कि अब कक्षा एक से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह नौ बजे के बाद संचालित की जायं। यह आदेश सभी प्रकार के बोर्डों से मान्यता स्कूलाें के लिए अनिवार्य रूप से लागू है।
लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने मौसम को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन करने के आदेश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार लखनऊ में 12 वीं कक्षा तक के सभी बोर्डों से संबद्ध स्कूलों का संचालन सुबह नौ बजे के बाद ही शुरु किया जाएगा। जिलाधिकारी के आदेश से सर्दी के इस मौसम में सुबह-सुबह स्कूल जाने बच्चों को काफी राहत मिलेगी। इस आदेश पर अमल कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी काे निर्देशित किया गया है। इसके अलावा भी प्रदेश के कई जिेलाें में स्कूलाें के समय में परिवर्तन किया गया है।
यह भी पढ़े : इंडिगो संकट: दिल्ली हाई कोर्ट का मुआवजा और जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार











