स्कूली शिक्षिका ने छात्राओं से सहपाठियों को मरवाए थप्पड़, फिर छात्रा को जड़ा तमाचा, F.I.R. दर्ज

शिमला। राजधानी शिमला के प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका द्वारा छात्राओं से उनके सहपाठियों को थप्पड़ मरवाने का हैरानी भरा मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस थाना छोटा शिमला में एक नाबालिग छात्रा की शिकायत पर शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

10 वर्षीय पीड़ित छात्रा की मां की शिकायत पर शिमला पुलिस ने आरोपित शिक्षिका के ख़िलाफ़ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 75 व बीएनएस की धारा 115(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि सोमवार को संस्कृत कक्षा के दौरान शिक्षिका ने उसकी बेटी सहित अन्य छात्राओं को शब्दों के अर्थ याद करने को कहा था। जब शिक्षिका ने कक्षा में छात्रों से शब्दों के अर्थ पूछे तो कई बच्चे सही उत्तर नहीं दे पाए। इसके बाद शिक्षिका ने उसकी बेटी को खड़े होकर उन सभी बच्चों को थप्पड़ मारने का आदेश दिया जो सही उत्तर नहीं दे सके थे।

डरी-सहमी छात्रा ने शिक्षिका के कहने पर हल्के थप्पड़ मारे लेकिन इसके बाद आरोपित शिक्षिका ने स्वयं पीड़ित छात्रा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि इस तरह थप्पड़ मारते हैं। तुम कक्षा की मॉनीटर हो और तुम्हें थप्पड़ मारना भी नहीं आता? इसके बाद कक्षा की दो अन्य छात्राओं को भी शिक्षिका ने थप्पड़ मारे।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्रा की मां की शिकायत पर छोटा शिमला पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) बीएनएस और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई