
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद अब प्रदेश में स्कूल भवनों के साथ-साथ स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सरकार का फोकस बढ़ गया है। देहरादून में आरटीओ कार्यालय ने इस संबंध में एक विशेष ऑडिट प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है।
आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी के मुताबिक, जिन स्कूलों में बसें पंजीकृत हैं, वहां विभाग की विशेष टीमें जाकर तय मानकों के आधार पर हर पहलू की बारीकी से जांच करेंगी। यदि किसी स्कूल की बसें सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतरतीं, तो उन्हें पहले नोटिस जारी किया जाएगा और फिर ज़रूरत पड़ने पर उनके परमिट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऑडिट फॉर्म लगभग तैयार है और विभागीय टीमें जल्द ही इस कार्य में जुट जाएंगी। इस ऑडिट में बसों की फिटनेस, ड्राइवर की जांच, सीसीटीवी, जीपीएस, फायर एग्ज़िट सहित सभी सुरक्षा बिंदुओं की जांच की जाएगी।