चोपन/सोनभद्र। चोपन रेलवे स्टेशन से लगभग 400 मीटर दुरी पर पोल संख्या 142/4 के पास 24 वर्षीय युवक का रेलवे ट्रेक पर शव मिला। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि त्रिवेणी ट्रैन से सफर करने के दौरान युवक की ट्रैन से गिरने से मौत हुई होगी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार जानकीपुरम लखनऊ का निवासी बताया जा रहा युवक। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के चोपन स्टेशन से लगभग 400 मीटर दुरी पर पोल संख्या 142/4 के पास एक युवक का शव मिला है। युवक के पास से मिले आधार कार्ड से युवक कि पहचान अवनीश कुमार वर्मा (24) पुत्र ज्ञानचंद्र वर्मा, निवासी ईंएस-1/546, सेक्टर-ए, सीतापुर रोड योजना, पोस्ट -जानकीपुरम, लखनऊ के रूप में हुई। युवक के पास से एक बैग पर्स और आधारकार्ड मिला है।
मौके पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी पुलिस क़ी मौजूदगी में शव को रेलवे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना की सूचना पर परियोजना में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत चचेरे भाई रजनीश कुमार वर्मा ने बताया कि मृत युवक लखनऊ अपने घर गया हुआ था वापस ट्रैन से लौटने के दौरान ये हादसा हुआ होगा। मृतक ओबरा में रहकर पेपर की तैयारी करता था।