घोटाले पर लगी मुहर, रिकवरी के निर्देश: 16,42,600 की शासकीय धनराशि का हुआ था दुरुपयोग

  • तीन कार्यो में हुआ था 16,42,600 की शासकीय धनराशि का हुआ था दुरुपयोग
  • ग्राम पंचायत रिखौना के प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव तथा तकनीकी सहायक से होगी वसूली

सीतापुर। जिले के विकासखंड परसेन्डी की ग्राम पंचायत रिखौना में तीन कार्यो में किए गए 16,42,600.00 की शासकीय धनराशि के घोटाले को लेकर प्रशासन ने रिकवरी के निर्देश दिए है। यह रिकवरी घोटाला करने वाले ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव तथा तकनीकि सहायक से वसूली जाएगी।

आपको बताते चलें कि नरेश कुमार अवस्थी, धुप कुमार शुक्ला द्वारा की गई शिकायत की जांच में यह तीनों अधिकारी दोषी पाए गए है। तीनों दोषियों पर बहेरवा तालाब से गफ्फार के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य में रू0 5.46,933 तथा महेन्द्र शुक्ला के खेत से कब्रिस्तान होते हुए बार्डर तक मिट्टी पटाई कार्य में रू० 7,22,722 एवं झरियापुरवा पुलिया से हरिबसपुर डामर रोड तक मिट्टी पटाई कार्य में रूपया 3,70,701 कुल 16,42,600 का दुरूप्रयोग पाया गया।

जिस पर सीडीओ निधि बंसल ने ग्राम प्रधान कमरजहां, ग्राम पंचायत सचिव सुरेश चंद्र वर्मा तथा तकनीकि सहायक वीरेन्द्र पांडेय के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उनसे उक्त धनराशि बराबर-बराबर राशि में बांट कर रिकवरी के निर्देश दिए है। सीडीओ ने निर्देश दिया है कि उक्त धनराशि समभाग में वसूली कराते हुए धनराशि तत्काल राज्य मनरेगा प्रकोष्ठ द्वारा संचालित बैंक खाता में जमा कराई जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर