SBI बैंक अधिकारी पर शादी का झांसा देकर युवती को धोखा देने का आरोप, कदौरा ब्रांच में हड़कंप

कदौरा, जालौन। कदौरा क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब एक युवती अपने तथाकथित पिता के साथ पहुंची और बैंक अधिकारी पर शादी का वादा कर मुकरने का आरोप लगाया। इस विवाद के कारण बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

युवती का आरोप है कि उसकी बैंक अधिकारी से पिछले एक साल से बातचीत और रिश्ता था। अब जब वह शादी की बात कर रही है, तो बैंक अधिकारी पीछे हट गए हैं और किसी और से शादी करने जा रहे हैं।

वहीं, बैंक अधिकारी ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि युवती से उनकी बातचीत एक वर्ष पूर्व जीवनसाथी डॉट कॉम के माध्यम से हुई थी। हालांकि, उन्होंने कभी शादी का वादा नहीं किया और अब युवती उन पर दबाव बना रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई