सावन स्पेशल : पहनिए ये खूबसूरत चूड़ियां और पाएं ट्रेडिशनल स्टनिंग लुक

सावन 2025 इस बार 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और इस पावन महीने में भोलेनाथ की आराधना का विशेष महत्व है। मान्यता है कि भगवान शिव को हरे रंग से विशेष लगाव है। ऐसे में स्त्रियाँ इस महीने हरे रंग के वस्त्र, गहने और खासतौर पर हरी चूड़ियों को पहनना शुभ मानती हैं। आइए जानते हैं सावन के लिए कुछ खूबसूरत और ट्रेंडी ग्रीन बांगल डिज़ाइन्स-

1. वेलवेट चूड़ियां + कुंदन कड़े कॉम्बिनेशन

सॉफ्ट वेलवेट फिनिश वाली हरी चूड़ियों के साथ अगर आप कुंदन जड़े हैवी कड़े पहनें, तो यह लुक एकदम ट्रेडिशनल और रॉयल बन जाता है।
स्टाइल टिप: इसमें पर्ल वाले हल्के कंगन भी ऐड करें ताकि हाथों में बैलेंस बना रहे।

2. हरी कांच की चूड़ियां + गोल्डन टच

क्लासिक कांच की हरी चूड़ियों के साथ गोल्डन कड़े कैरी करें। यह कॉम्बिनेशन सिंपल साड़ी को भी ग्रेसफुल बना देता है।
फिट फॉर: पूजा, तीज, सावन सोमवारी जैसे अवसर।

3. हरे और पीले रंग की कामदार चूड़ियां

अगर आप फेस्टिव वाइब चाहती हैं तो हरे-पीले रंग की डिज़ाइनर चूड़ियां चुनें। ये रंग संयोजन देखने में बेहद आकर्षक लगता है।
गुड टू गो: ब्राइट सलवार सूट या साड़ी के साथ परफेक्ट।

4. क्लासी सिंपल हरी चूड़ियां + गोल्ड कंगन

सिंपल लुक में भी स्टाइल चाहिए? तो केवल हरे रंग की पतली चूड़ियों के साथ 1-2 गोल्ड कंगन कैरी करें।
बेस्ट ऑप्शन: डे-टाइम फंक्शन और पूजा के लिए एलिगेंट लुक।

5. फुल हैंड स्टाइल – ब्राइडल वाइब इन सावन

अगर आपको हाथ भरकर चूड़ियां पहनना पसंद है तो सिर्फ हरे रंग में एक मोटा सेट तैयार करें।
स्टाइलिंग टच: ट्रेडिशनल लहंगे या कांजीवरम साड़ी के साथ पहनें।

6. प्लेन हरी कांच चूड़ियां + कुंदन हैवी कंगन

हरी प्लेन चूड़ियों के साथ यदि आप कुंदन वाले हैवी कंगन अटैच करें तो यह एक परफेक्ट मंदिर-लुक या फोटोशूट स्टाइल बन सकता है।
लुक कंप्लीट करें: मांग टीका और सिंपल झुमकों के साथ।

शुभता के साथ स्टाइल भी

सावन का महीना भक्ति का पर्व है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप स्टाइल से समझौता करें। ये सभी डिज़ाइन्स न सिर्फ देखने में खूबसूरत हैं, बल्कि आपके हर पारंपरिक लुक को कंप्लीट भी करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु