स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक रक्तदान कर जरूरतमंदों का बचाएं जीवन : प्रोफेसर डा. संजीव

मिर्जापुर। व्यक्ति जितना अधिक रचनात्मक और सामाजिक होगा, नशा जैसी भयानक बुराई से दूर रहेगा। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी और इटरनल ग्रेस ट्रस्ट द्वारा स्थानीय मेडिकल कालेज मे शनिवार 22 फ़रवरी को नशा मुक्ति, रक्तदान एवम सदस्यता वृद्धि अभियान कार्यक्रम मे मा विन्ध्यवासिनी स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डा. संजीव कुमार सिंह ने विचार प्रकट करते हुए यह बात कही।

उन्होने छात्र छात्राओ का आह्वान किया किया कि स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक रक्तदान कर जरूरतमन्दो का जीवन बचाए। रेडक्रास की स्थापना और उद्देश्यो केबारे मे बताते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए रेडक्रास से जुड़कर अपना व्यक्तित्व भी निखार सकते है। सभी का स्वागत करते हुए रेडक्रास के चेयरमैन आशुतोष दूबे ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक युवाओ को रेडक्रास का सदस्य बनना चाहिए।

उन्होने बताया कि रेडक्रास के चिन्ह का प्रयोग कोई भी कर सकता है, जो आजीवन सदस्य हो। इस अवसर पर नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए भावपूर्ण नाटक का प्रदर्शन किया गया। इटरनल ग्रेस ट्रस्ट के चेयरमेन रेव विजय कुमार ने नशा मुक्ति के लिए संकल्प कराया।

कार्यक्रम मे मेडिकल कालेज के डाक्टर धीरेन्द्र, डाक्टर सचिन किशोर, डाक्टर दुर्गेश सिंह, संतोष मसीह और उनकी टीम, कमल कुमार, राहुल यादव, महेश शुक्ला, राजकुमार, आलोक,धीरज सहित बड़ी संख्या मे छात्र और छात्राए उपस्थित थे। अन्त मे डाक्टर दुर्गेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन