
Meerut murder Case: सौरभ राजपूत हत्याकांड में कई एंगल सामने आ चुके हैं. 19 मार्च से मेरठ जिला जेल में लगभग 1.5 किमी दूर अलग बैरकों में बंद जेल में सौरभ के कातिल मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला एक दूसरे से मिलने के लिए तरप रहे हैं. उन्होंने जेल में एक साथ रहने की मांग तक कर दी थी.
आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला के बारे में वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा, ‘वे तीन दिन पहले आए थे और उन्होंने कहा था कि उन्हें एक साथ या पास की बैरक में रखा जाए। उन्हें बताया गया कि जेल की व्यवस्था के अनुसार, पुरुषों और महिलाओं के बैरक के बीच कोई संपर्क नहीं है, दोनों अलग-अलग बैरक हैं. हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आम कैदी उनसे दूर रहें और बार-बार उनके मामले के बारे में न पूछें.’
#WATCH | Saurabh Rajput murder case | On accused Muskan Rastogi and Sahil Shukla, Senior Jail Superintendent Viresh Raj Sharma says, "They arrived 3 days ago and they said that they be lodged together or nearby barracks. They were told that as per the system in jail, there is no… pic.twitter.com/5vKpgzXEe0
— ANI (@ANI) March 23, 2025
मुस्कान को परिवार पर भरोसा नहीं!
उन्होंने आगे कहा, ‘कल मुस्कान मुझसे मिलना चाहती थी, मैंने उसे फोन किया. उसने कहा कि उसका परिवार परेशान है और उसका केस नहीं लड़ेगा. इसलिए उसे सरकारी बचाव वकील मुहैया कराया जाए. हम कोर्ट में याचिका भेज रहे हैं क्योंकि यह कैदी का अधिकार है.’
नशेड़ी हो चुके हैं मुस्कान-साहिल
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा, ‘इसलिए उन्हें अलग-अलग रखा गया…उनकी मेडिकल जांच में पता चला कि वे नशे के आदी हैं…उनमें नशा छोड़ने के लक्षण थे, वे जेल में नशा नहीं कर सकते. उन्हें नशा छोड़ने के लक्षण के लिए दवा दी जा रही है. नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से उनका इलाज किया जा रहा है और उन्हें परामर्श दिया जा रहा है, उन्हें योग और ध्यान के लिए भी भेजा जा रहा है.
बेटी की मौत चाहते हैं आरोपी मुस्कान के पिता
मुस्कान के पिता प्रमोद ही उसे अपराध कबूल करवाने के लिए पुलिस स्टेशन ले गए थे. हालांकि, उसने शुरू में अपने माता-पिता को अस्पष्ट जवाब दिए थे, लेकिन जब उन्होंने सच्चाई बताने के लिए दबाव डाला तो मुस्कान ने आखिरकार अपने पति की हत्या करना स्वीकार कर ली.
मुस्कान के पिता ने कहा, ‘इस मामले में फैसला जल्द आना चाहिए और मैं उसके लिए मृत्युदंड से कम कुछ नहीं चाहता. उसने जो किया वह बहुत गलत है…मेरे दामाद को न्याय मिलना चाहिए.’