Saurabh Murder Case : पोते साहिल के लिए नानी लेकर गई ये सामान, बोली- ‘मुस्कान ने किया सब’

मेरठ। जिले में सौरभ की बेरहमी से हत्या (Saurabh Murder Case) के आरोपित साहिल की नानी पुष्पा देवी चौधरी चरण सिंह कारागार पहुंचीं। उन्होंने जेल में साहिल से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि साहिल ने कुछ नहीं किया, बल्कि जो भी हुआ, वह मुस्कान ने किया। पुष्पा ने यह भी स्वीकार किया कि साहिल ने गलती नहीं बल्कि अति गलती की है।

सौरभ की हत्या के मामले में पुष्पा ने कहा, “होइहि सोइ जो राम रचि राखा,” जो कि एक प्रसिद्ध हिंदी लोक कथा का हिस्सा है, इसका अर्थ है कि जो भगवान ने लिखा है, वही होगा।

पुष्पा देवी, जो साहिल के पुश्तैनी मकान में उसके साथ भूतल पर रहती थीं, ने बताया कि साहिल की अपनी एक रहस्यमयी दुनिया थी जो प्रथम तल पर था। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ऊपर क्या होता था, लेकिन इतना जानती हैं कि साहिल तंत्र क्रिया नहीं करता था और वह केवल भोले बाबा पर विश्वास करता था।

पुष्पा ने खुद को सौरभ की हत्या के बारे में भ्रमित महसूस किया और कहा कि जो हुआ वह बेहद गलत था। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह सब किसने किया और क्यों। उन्होंने यह भी कहा कि उनके दो मामा के तंत्र करने की बातें गलत हैं और वे अब जीवित नहीं हैं, इसलिए उनसे चर्चा भी संभव नहीं है।

जेल में मुस्कान से मिलने के सवाल पर पुष्पा ने कहा कि उन्होंने कभी मुस्कान से मुलाकात नहीं की, इसीलिए जेल में उनसे मिलने का कोई मतलब नहीं था। जब उनसे पूछा गया कि इस मामले में दोषियों को क्या सजा मिलनी चाहिए, तो पुष्पा ने कहा कि यह अदालत और वकील तय करेंगे, उन्हें इस बारे में ज्ञान नहीं है।

जेले में साहिल के लिए नानी ले गई थी ये सामान

जेल में साहिल के लिए नानी पुष्पा केले, नमकीन, बिस्कुट और कपड़ों का बैग लेकर गई थीं। जब उन्होंने जेल में जाते समय और बाहर आते समय लोगों से बातचीत करने का प्रयास किया तो पहले तो वह भड़क गईं, लेकिन बाद में उन्होंने बात की और स्थिति को समझाने का प्रयास किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें