सऊदी अरब ने 56 हजार पाकिस्तानी भिखारियों को देश से निकाला, इंटरनेशनल बेज्जती पर चुप है शहबाज

Pakistan beggars Crisis : पाकिस्तान के भिखारी अब अपनी हरकतों में ढीठ हो गए हैं। ये भिखारी ना तो नो-फ्लाई लिस्ट का खौफ मान रहे हैं, ना ही वीजा प्रतिबंधों का कोई असर डाल रहा है। विदेशी सरकारों की कड़ी चेतावनियों और बार-बार डिपोर्टेशन के बावजूद ये लोग अपनी जिद पर अड़े हैं और खाड़ी देशों में जाकर भीख मांगने का प्रयास कर रहे हैं। इनकी इस जिद ने खाड़ी देशों की सुरक्षा और व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है।

खाड़ी देशों खासतौर पर सऊदी अरब ने इन पाकिस्तानियों से परेशान होकर कड़ा कदम उठाया है। इन देशों ने हजारों की संख्या में पाकिस्तानियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब ने अभी तक 56,000 से अधिक पाकिस्तानी भिखारियों को पकड़कर वापस पाकिस्तान भेज दिया है। ये भिखारी मुख्य रूप से भीख मांगने के उद्देश्य से खाड़ी देशों में घुसने की कोशिश करते हैं।

वहीं, पाकिस्तान की भी जांच एजेंसियों ने भी इस समस्या को गंभीरता से लिया है। संघीय जांच एजेंसी (फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने इस साल यानी 2025 में ही 66,000 से अधिक संदिग्ध यात्रियों को विदेश जाने से रोकने के लिए एयरपोर्ट पर रोक लगाई है। इन संदिग्ध यात्रियों का प्रयास था कि वे अवैध तरीके से खाड़ी देशों में प्रवेश करें और वहां भीख मांगें।

दरअसल, पाकिस्तान के ये भिखारी केवल भीख मांगने के लिए ही विदेश जाते हैं, बल्कि कई बार ये यात्री तीर्थयात्रा और टूरिस्ट वीजा का दुरुपयोग भी करते हैं। इन भिखारियों का लक्ष्य है कि वे पश्चिम एशिया के शहरों में जाकर भीख मांगें और अपने परिवार का पालन-पोषण करें। इस काम में संगठित गिरोह भी शामिल हैं, जो बड़े पैमाने पर इन यात्रियों को विदेश भेजते हैं।

सऊदी अरब ने इन भिखारियों को पकड़कर देश से बाहर निकाला है। इस संदर्भ में कराची स्थित द न्यूज इंटरनेशनल ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें पाकिस्तान की सीमा नियंत्रण सुरक्षा एजेंसी और फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के प्रमुख रिफत मुख्तार का हवाला दिया गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में करीब 56,000 पाकिस्तानियों को सऊदी अरब से निर्वासित किया गया है।

मुख्तार ने कहा कि इन अवैध भीख मांगने वालों ने विश्व स्तर पर पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचाया है। ये लोग रूस से लेकर दूसरे देशों तक अवैध तरीके से यात्रा कर रहे हैं और वहां भीख मांगते हैं। इससे पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि खराब हो रही है और सरकार पर दबाव बढ़ रहा है।

सच्चाई ये है कि पाकिस्तान के भिखारी अब बहुत ही दमनकारी ढंग से अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। वे नो-फ्लाई लिस्ट, वीजा प्रतिबंध, विदेशी सरकारों की चेतावनियों और बार-बार डिपोर्टेशन को भी नजरअंदाज कर रहे हैं। इन भिखारियों ने खाड़ी देशों में बाढ़ सी मचा दी है, खासकर तीर्थयात्रा और टूरिस्ट वीजा का दुरुपयोग कर पश्चिम एशिया के शहरों में भीख की दुकाने खोल दी हैं।

यह भी पढ़े : बच्चियों के छूता था प्राइवेट पार्ट, टीचर की अश्लील हरकत पर छात्राएं बोली- बहुंत गंदे हैं गुरु जी, खुला राज तो स्कूल से भागा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें