
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने बिहार के रामगढ़ विधानसभा से इकलौते पार्टी विधायक सतीश कुमार सिंह यादव से महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें विधायक घुटनों के बल बैठे हैं और मायावती कुर्सी पर मुस्कुराते हुए दिख रही हैं।
बिहार चुनाव 2025 में बीएसपी ने रामगढ़ सीट 30 वोटों के मामूली अंतर से जीतकर पार्टी की ताकत साबित की। चुनावी रैली और मायावती के प्रभाव से यह जीत संभव हो सकी।
नई दिल्ली स्थित बीएसपी केंद्रीय कार्यालय में बुधवार को बिहार समेत कई राज्यों के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सतीश यादव, राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, प्रदेश प्रभारी कुमार पटेल, बिहार प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता खुद मायावती ने की।
बैठक में 14 नवंबर को मतगणना के दिन हुई हिंसा पर विस्तार से चर्चा हुई। आरोप है कि विरोधी दलों के असामाजिक तत्वों ने उपद्रव किया और बीएसपी कार्यकर्ताओं व प्रशासनिक वाहनों को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए। बीएसपी का कहना है कि लगभग 250 कार्यकर्ताओं और 1000 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की गई, और कार्रवाई में भेदभाव दिखा।
बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि हिंसा की निष्पक्ष जांच की जाए और जांच पूरी होने तक किसी बीएसपी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी न की जाए। पुलिस की भेदभावपूर्ण कार्रवाई को रोका जाए।
मुलाकात के दौरान सतीश यादव ने मायावती को जीत के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उनका विश्वास ही उनकी जीत का मुख्य कारण रहा। बैठक में झारखंड, महाराष्ट्र, बिहार, उड़ीसा और गुजरात सहित कई राज्यों की संगठनात्मक स्थिति पर भी चर्चा हुई।
मायावती ने सोशल मीडिया पर बैठक की जानकारी साझा करते हुए कहा कि पार्टी आने वाले समय में संगठन को और मजबूत बनाने पर विशेष जोर देगी और निष्पक्ष जांच के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।










