नहीं रहे व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी, साहित्य जगत में शोक की लहर

  • अस्वस्थ होने के चलते लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती थे
  • गोमती नगर के भैंसाकुंड शमशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

Lucknow: जानेमाने व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी का निधन हो गया है। शुक्रवार को लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। एक सप्ताह पहले उनकी पत्नी पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी निशा चतुर्वेदी का निधन हो गया था, जिससे गोपाल जी गहरे सदमे में थे।

उनका अंतिम संस्कार गोमती नगर के भैंसाकुंड शमशान घाट पर हुआ, जिसे उनके दामाद मानसिज मिश्र ने किया। गोपाल जी के निधन की खबर मिलते ही साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

लखनऊ राणा प्रताप मार्ग स्थित उनके आवास ‘उत्सव’ पर प्रशंसकों का पहुंचना शुरू हो गया, जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गोपाल जी गद्य व पद्य दोनों विधाओं में लेखन करते थे। उनके कविता संग्रह “कुछ तो हो” और “धूप की तलाश” प्रकाशित हुए। व्यंग्य संग्रह में प्रमुख रूप से “धाँधलेश्वर”, “अफ़सर की मौत”, “दुम की वापसी”, “राम झरोखे बैठ के”, “फ़ाइल पढ़ी”, “आदमी और गिद्ध”, “कुरसीपुर का कबीर”, “फार्म हाउस के लोग” और “सत्तापुर के नकटे” काफी लोकप्रिय रहे।

उन्हें 2001 में हिंदी भवन का लोकप्रिय व्यंग्यश्री सम्मान दिया गया। 2015 में उत्तर प्रदेश सरकार से उन्हें यश भारती सम्मान मिला। केन्द्रीय हिंदी संस्थान से सुब्रह्मण्यम भारती पुरस्कार भी मिल चुका था।
उनके अंतिम संस्कार के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मिश्र, वरिष्ठ साहित्यकार और राजनीतिज्ञ डॉ. उदय प्रताप सिंह, उप्र भाषा संस्थान से अर्चना जी, कवि सर्वेश अस्थाना, मुकुल अस्थाना, आत्मप्रकाश रचनाकार व प्रकाशक नवीन शुक्ल, देवराज अरोड़ा, व्यंग्यकार अलंकार रस्तोगी, पंकज प्रसून, वरिष्ठ रंगकर्मी अंशु टंडन समेत अनेकों शुभचिंतक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/

हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल