पाकिस्तान के मुरीद एयरबेस पर अंडरग्राउंड सुविधा को हुआ कितना नुकसान, सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली पोल

भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पड़ोसी देश के 11 एयरबेसों को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया है। इस बीच, खुफिया शोधकर्ता डेमियन साइमन ने कुछ उच्च-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें पाकिस्तान के मुरीद एयरबेस को हुए नुकसान को देखा जा सकता है। माना जाता है कि मुरीद एयरबेस पाकिस्तान का सबसे सुरक्षित और महत्वपूर्ण एयरबेस है।

पाकिस्तान द्वारा हाल ही में पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत पर किए गए हवाई हमलों की नाकाम कोशिशों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, फिलहाल दोनों देशों के बीच सीजफायर जारी है।

पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की थी, जिसके जवाब में भारत ने अपने एयरबेसों पर हमला किया। इस भारतीय कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है। सामने आई नई हाई-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भारत के हमले का असर मुरीद एयरबेस पर भी पड़ा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के मुरीद एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसमें 30 मीटर की दूरी पर 3 मीटर चौड़ा गड्ढा देखा गया है। इसके अलावा, मानव रहित हवाई वाहन (ड्रोन) के हैंगर से सटे ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है। यह हमला पाकिस्तान के महत्वपूर्ण सैन्य ढांचे पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।

यह भी पढ़े : Report : Covid-19 के Delta Variant से हो रहें साइलेंट हार्ट अटैक, पढ़िए IIT इंदौर की ये रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें