
Messi Goat Event : अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी के ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के कोलकाता कार्यक्रम में शनिवार को बड़े हंगामे के बाद आयोजक सताद्रु दत्ता को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है।
13 दिसंबर 2025 को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मैसी करीब एक घंटे रुकने वाले थे, लेकिन मात्र 22 मिनट बाद ही वह वहां से चले गए। इससे गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में कुर्सियां फेंककर तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे भगदड़ जैसे हालात बन गए। इस हिंसक घटना के बाद पुलिस ने आयोजक सताद्रु गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। वह मैसी और उनके साथियों के साथ चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें प्लेन से उतरवा लिया।
सॉल्ट लेक स्टेडियम में मैसी का कार्यक्रम पूरी तरह से अव्यवस्था में बदल गया। लगभग 60,000 फैंस ने टिकटों के लिए 5,000 से 16,000 रुपए तक खर्च किए थे। लेकिन जब मैसी स्टेडियम में पहुंचे, तो भारी भीड़ और अधिकारियों, आयोजकों तथा सेल्फी लेने वालों की मौजूदगी के कारण दर्शकों को उनका साफ दृश्य देखने का मौका नहीं मिला।
मैसी केवल 20-22 मिनट ही स्टेडियम में रुक सके और फिर जल्दी ही चले गए। इसके बाद गुस्साए फैंस ने प्लास्टिक की बोतलें, खाने के पैकेट और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई। एक फैन सौम्यादीप घोष ने कहा, “मैंने 16,000 रुपए का टिकट खरीदा, लेकिन मैसी को साफ देख भी नहीं पाया। हमें ठगा महसूस हो रहा है।”
पुलिस को हालात नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर दुख जताया और जांच के आदेश दिए। उन्होंने मैसी और फैंस से माफी भी मांगी है।
आयोजक सताद्रु दत्ता ने जिम्मेदारी से इनकार किया और फिर फैंस को पूरा रिफंड देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि वह टूर के बाकी हिस्से के लिए मैसी के साथ जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने साफ मना कर दिया।
ADG लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने बताया कि मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आयोजकों ने वादा किया है कि टिकट का पैसा वापस कर दिया जाएगा। वहीं, भारतीय फुटबॉल महासंघ ने स्पष्ट किया है कि यह आयोजन उनका नहीं था।
यह कार्यक्रम ‘ए सताद्रु दत्ता इनिशिएटिव’ के नाम से प्रचारित किया गया था। सताद्रु दत्ता एक स्पोर्ट्स प्रमोटर हैं, जिन्होंने पहले पेले, डिएगो माराडोना, काफू और एमिलियानो मार्टिनेज जैसे फुटबॉल लीजेंड्स को भारत बुलाया था।
मैसी का टूर का अगला चरण हैदराबाद, फिर मुंबई और दिल्ली में होना है। लेकिन कोलकाता की घटना के बाद अब जांच और रिफंड की प्रक्रिया जारी है, और आयोजकों से जवाब मांगा जा रहा है।
यह भी पढ़े : यूपी में ‘जब वी मेट’ की प्रीत ने खाया जहर..! प्रेमी से शादी करने के लिए दिल्ली से रायबरेली पहुंची… फिर मिला धोखा












