
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी दक्षिण कोरिया यात्रा के दौरान एक अनोखी मुलाकात के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। उनका स्वागत एक कोरियन महिला ने देसी पंजाबी अंदाज में किया, जिसमें उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, “सत श्री अकाल जी, मैं सिमरन कौर… पंजाब दी नूह हां!”
महिला का असली नाम रिंजी किम है, लेकिन शादी के बाद और ससुराल के प्रभाव से वह पंजाबी भी बोलती हैं। वीडियो में वह अपने पंजाबी पति से मुख्यमंत्री की मुलाकात कराती हैं और बताती हैं कि उनकी शादी को 20 साल पूरे हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने उनसे मज़ाकिया अंदाज में पूछा कि पंजाबी उन्होंने कैसे सीखी, तो महिला मुस्कुराते हुए बोलीं, “ससुराल वालों ने जी!”
इस मजेदार मुलाकात से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीडियो एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया और लिखा, “मातृभाषा पंजाबी हमारे लिए सिर्फ़ भाषा नहीं, बल्कि हमारी पहचान है। दक्षिण कोरिया में एक कोरियाई बेटी से अपनी मातृभाषा सुनना बहुत अच्छा लगा।”
दक्षिण कोरिया में निवेश बढ़ावा
इस यात्रा के दौरान सीएम भगवंत मान ने सियोल में पंजाबियों से विचार-विमर्श किया और उन्हें पंजाब में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों के कारण निवेशक पहले से ही पंजाब में निवेश के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने प्रवासी पंजाबियों से आग्रह किया कि वे पंजाब के ब्रांड एम्बेसडर बनकर औद्योगिक विकास में योगदान दें।
सीएम ने कहा, “पंजाबी जन्मजात उद्यमी हैं। प्रदेश सरकार पहले ही उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध करा रही है, अब अपनी जन्मभूमि की सेवा करने की बारी प्रवासी पंजाबियों की है।”















