
मां दुर्गा के साथ अन्य देवी देवताओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग करके गाने बनाने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम पर एक्शन हुआ है. उसे और उसके पति राममिलन बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन बहुत कम ही लोग जानते होंगे बिरहा गायिका सरोज सरगम गाने से फेमस होकर राजनीति में एंट्री मारना चाहती थी. उसका सपना था विधायक बनने का.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र कोल के मुताबिक, सरोज सरगम मिर्जापुर ने छानबे विधानसभा क्षेत्र से 2017 में चुनाव लड़ा था. वो निषाद पार्टी से प्रत्याशी थी. सरोज सरगम को 15,095 वोट मिले थे. उस वक्त राहुल प्रकाश कोल अपना दल (एस) विधायक चुने गए थे. फिर साल 2022 में बिरहा गायिका सरोज सरगम ने बहुजन मुक्ति पार्टी से चुनाव लड़ा. इसमें इसको महज 3035 वोट मिले थे. राहुल प्रकाश कोल दोबारा अपना दल (एस) से यहां के विधायक चुने गए थे.
फिलहाल सरोज जेल में है. सरोज सरगम और पति राम मिलन बिंद की गिरफ्तारी की चर्चा अब पूरे प्रदेश में हो रही है. सरोज सरगम के खिलाफ उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों में भी मुकदमे दर्ज होना बताया जा रहा है. अब तक उसके खिलाफ पहले से ही आठ मुकदमे दर्ज हैं.
पति-पत्नी को भेजा गया जेल
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ अन्य सामाजिक संगठनों ने सरोज सरगम के द्वारा मां दुर्गा, ब्राह्मण समाज अन्य देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोग कई थानों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज करा रहे हैं. मिर्जापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज कर सरोज सरगम और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
19 सितंबर को बनाया था वीडियो
बिरहा गायिका सरोज सरगम आदिवासी समाज की रहने वाली है. उसने राम मिलन बिंद से शादी की है. सरोज सरगम फिलाहल सिहवान गढ़वा मड़िहान में रहती है, जो उसका मायका है. 19 सितंबर को मां दुर्गा और अन्य देवी देवताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गाने को अपने यूट्यूब पर अपलोड किया था, जिसको लेकर अभी तक लोगों में आक्रोश है.