‘सरकार आपके दुआरे’… आज से एक फरवरी से तक नौकरी पाने का मौक

सरकार आपके द्वार’ शिविर आज से शुरू हो रहा है। यह 1 फरवरी तक जारी रहेगा। ‘गवर्नमेंट एट दुआरे’ कैंप में जाकर किसी भी सरकारी योजना में नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है।

‘सरकार आपके द्वार’ शिविर आज से शुरू हो रहा है। यह 1 फरवरी तक जारी रहेगा. इस मामले की जानकारी पहले राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई थी। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में नामांकन या किसी बदलाव के लिए आवेदन ‘सरकार आपके द्वार’ शिविर में स्वीकार किए जाएंगे।

नवान्ना ने कहा, आम तौर पर यह शिविर रविवार या किसी सार्वजनिक अवकाश पर बंद रहेगा। हालाँकि, क्षेत्रीय तौर पर कुछ स्थानों पर छुट्टियों के दिन भी शिविर आयोजित किये जा सकते हैं। जरूरत के हिसाब से स्थानीय प्रशासन निर्णय लेगा। राज्य सरकार ने दिसंबर 2020 में ‘सरकार आपके द्वार’ सेवा शुरू की। यह शिविर नौवीं बार आयोजित किया जा रहा है। ‘गवर्नमेंट एट दुआरे’ कैंप में जाकर किसी भी सरकारी योजना में नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके माध्यम से नवान्न ने सभी सरकारी परियोजनाओं को एक छत के नीचे ला दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन