पाकिस्तान में फंसी सरबजीत कौर ने पूर्व पति से मांगी मदद, बोली- ‘यहां हालात अच्छे नहीं, मैं वापस आना चाहती हूं’

Punjab : पंजाब के कपूरथला जिले के अमानिपुर गांव की 48 वर्षीय सिख महिला, सरबजीत कौर, पिछले साल नवंबर में भारत से वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान में प्रवेश कर एक धार्मिक यात्रा पर गई थीं। वह उस समय भारतीय श्रद्धालुओं की टोली के सदस्य थीं, जो गुरु नानक जयंती समारोह में भाग लेने के लिए लगभग 2,000 सिख तीर्थयात्रियों के साथ पाकिस्तान गई थीं।

लेकिन, यात्रा के बाद से ही सरबजीत कौर का कुछ पता नहीं चला है। खबरें सामने आई हैं कि उन्होंने पाकिस्तान में इस्लाम धर्म अपना लिया है और वहां नासिर हुसैन नामक एक व्यक्ति से शादी कर ली है। उसकी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं, और इस बीच एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला की आवाज सुनाई दे रही है, जो मदद की गुहार लगा रही है।

वायरल ऑडियो में सुनाई दे रही महिला ने अपने आप को सरबजीत कौर बताया है। इस क्लिप में वह कथित तौर पर अपने पूर्व पति से बात कर रही है और उससे मदद की गुहार कर रही है। वह कह रही है कि पाकिस्तान में उसके साथ बुरी स्थिति है, उसका पति और परिवार उसे परेशान कर रहे हैं, और वह भारत वापस लौटना चाहती है। महिला ने यह भी दावा किया कि वह अपने पति से वादा कराना चाहती है कि वापस आने के बाद उसे कोई कष्ट नहीं होगा।

यह ऑडियो अभी तक आधिकारिक रूप से प्रमाणित नहीं हुआ है, लेकिन वायरल होने के बाद से इस मामले में नई चर्चा शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस ऑडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं और सरकार से इस मामले में स्पष्टता की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सरबजीत कौर पाकिस्तान में अपने धार्मिक यात्रा के दौरान सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने वहां इस्लाम धर्म अपनाने और नासिर हुसैन से शादी कर ली थी। उनके इस कदम ने दोनों देशों के बीच चर्चा का विषय बना दिया था। अब, जब से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है, तबसे उनके परिवार और परिचितों में चिंता व्याप्त है।

पुलिस और संबंधित सरकारी एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें सही जानकारी मिल सकेगी। इस समय, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह ऑडियो मामले की गंभीरता को और बढ़ा रहा है, और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी सही स्थिति का जल्द पता चल सकेगा।

यह भी पढ़े : ‘पापा ने मेरा रेप किया..’ नाबालिग ने जब बड़ी बहन को बताया तो वो बोली- ‘मेरा भी किया बलात्कार’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें