
[ पौधरोपण करती नगर पंचायत अध्यक्ष ]
सेवरही, कुशीनगर। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत प्रदेश भर में चलाए जा रहे स्वच्छ बसंत प्रतियोगिता के तहत नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोनिया त्रिभुवन जायसवाल ने पौधरोपण कर जागरूकता लाने का प्रयास किया।
गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर सेवरही में स्वच्छ बसंत प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत नगर अध्यक्ष श्रीमती सोनिया त्रिभुवन जायसवाल ने पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। पौधरोपण कर स्वच्छ बसंत प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चेयरमैन श्रीमती जायसवाल ने कहा कि स्वच्छ प्रकृति, स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ नगर और स्वच्छ वायु में ही स्वच्छ शरीर का निवास संभव है।
उन्होंने आमजन से भी कॉलोनी, घरों, मकान की छतों और अन्य स्थानों पर फूलों की बागवानी लगाने की बात कही। वही चेयरमैन प्रतिनिधि त्रिभुवन जायसवाल ने कहा कि आने वाले समय में बरसात के दिनों में अपनी जड़ों को मजबूत कर यही पौधे आत्मनिर्भर होकर मानव जाति की रक्षा करेंगे। इस दौरान नगर पंचायत कर्मियों सहित सभासद गण व अन्य लोग उपस्थित रहे।