केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन का धमाका, 42 गेंदों में शतक जड़कर प्लेइंग 11 में दावेदारी की मजबूत

एशिया कप 2025 की शुरुआत अब ज्यादा दूर नहीं है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज़ होगा और भारतीय टीम 10 सितंबर को अपना पहला मुकाबला खेलेगी। उससे पहले स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने जोरदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है।

सैमसन का विस्फोटक प्रदर्शन

इन दिनों संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग में कोचि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेल रहे हैं। रविवार को एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों पर 121 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

इस पारी में सैमसन ने 14 चौके और 6 छक्के जड़े। 237 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।

मोहम्मद आशिक का फिनिशिंग टच

सैमसन ने मोहम्मद शानू (39 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 89 रन की साझेदारी की। उनके आउट होने के बाद मोहम्मद आशिक ने मोर्चा संभाला और 18 गेंदों में 45 रन (3 चौके, 5 छक्के) ठोककर टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई। आशिक ने आखिरी गेंद पर शराफुद्दीन को लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़कर मैच का रोमांचक अंत किया।

प्लेइंग 11 में सैमसन को मिलेगी जगह?

हाल ही में भारत ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। टीम में संजू सैमसन और शुभमन गिल दोनों को शामिल किया गया है। गिल कुछ समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब वापसी के साथ उन्हें ओपनिंग में मौका मिल सकता है।

सवाल यह है कि क्या सैमसन को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी?

टीम में पहले से ही जितेश शर्मा बतौर विकेटकीपर मौजूद हैं और अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल निभा सकते हैं। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट के सामने संतुलित संयोजन चुनना एक बड़ी चुनौती होगी।

सैमसन का फॉर्म बना रहा है दबाव

संजू सैमसन का यह शानदार प्रदर्शन चयनकर्ताओं के लिए एक साफ संकेत है कि वे लय में हैं और टीम में मौके के हकदार भी। अब देखना यह होगा कि एशिया कप की प्लेइंग 11 में उन्हें जगह मिलती है या नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें