
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर सच में बदला लेना है, तो सबसे पहले गृह मंत्रालय की जवाबदेही तय होनी चाहिए। राउत ने कहा, “सेना तो कश्मीर में पहले से ही तैनात है, फिर भी हमला हो गया। इसका मतलब इंटेलिजेंस और सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई है। सिर्फ सेना पर जिम्मेदारी डालकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती।”
राउत ने साफ कहा कि पाकिस्तान से जवाब हमारी सेना देगी, लेकिन गृह मंत्रालय पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया, “अगर आज कोई और सरकार होती और हमारा कोई नेता गृह मंत्री होता, तो बीजेपी सड़कों पर उतर जाती। अब जब आप सत्ता में हैं तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?”
उन्होंने आगे कहा, “कल ही हमने फ्रांस से 60 हजार करोड़ की राफेल डील होते देखी है। पीएम मोदी को अब सेना को पूरी छूट देनी चाहिए। सेना की वजह से ही आज कश्मीर भारत का हिस्सा है।”
“सेना बदला लेगी, लेकिन शुरुआत अपने घर से करें”
राउत ने स्पष्ट किया कि वह इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन सरकार की चूक को नज़रअंदाज़ भी नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “जब युद्ध होगा, हम सरकार के साथ खड़े होंगे। लेकिन जब तक प्रधानमंत्री अपने गृह मंत्री पर कार्रवाई नहीं करते, तब तक बदले की असली शुरुआत नहीं होगी। बदला लेना है तो पहले अपने घर से शुरुआत कीजिए। सेना अपना काम कर लेगी, आप अपने जिम्मेदार लोगों पर एक्शन लीजिए।”