
- सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए रेडक्रॉस की अनोखी पहल
श्रावस्ती । इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए की अनोखी पहल की गई। जिसके तहत आज रेडक्रॉस अध्यक्ष/डीएम अजय कुमार द्विवेदी द्वारा नगर पालिका भिनगा में स्वच्छता कार्य को गति दे रहे सफाई कर्मियों को हायजीन किट और मास्क प्रदान किये गये।
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि सफाईकर्मी स्वच्छता की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। शहर को साफ करते करते इनकी स्वयं की स्वच्छता और स्वास्थ्य न प्रभावित हो इसलिए सभी सफाईकर्मियों को रेडक्रॉस के माध्यम से हायजीन किट और मास्क दिया जा रहा है जिसका प्रयोग यह अपने दैनिक जीवन में करके स्वयं की स्वच्छता बनाये रखें और स्वस्थ रहें। उन्होने बताया कि प्रत्येक सफाई कर्मी को उच्च गुणवत्ता के दो मास्क व एक हायजीन किट दी गयी है।
हायजीन किट में सेनेटरी पैड, सर्फ, कपड़ा धोने का साबुन, नहाने का साबुन, तेल, शेविंग किट दी गयी है। इस दौरान एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि रेडक्रॉस प्रतिवर्ष सफाईकर्मियों को हायजीन किट प्रदान करके उन्हें स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करता है। इससे उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहन मिलता है।
उन्होंने बताया कि गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी रेडक्रॉस ने सफाईकर्मियों को प्रोत्साहित किया गया है, इस प्रकार के आयोजनों से दिन रात नगर की सफाई में जुटे सफाईकर्मियों का मनोबल बढ़ता है।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव अरुण कुमार मिश्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा. अनीता शुक्ला, शासकीय अधिवक्ता श्रवण कुमार द्विवेदी सहित रेडक्रॉस के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











