
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के संगम विहार इलाके में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि 65 वर्षीय सास की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं की थी, बल्कि उनकी 4 महीने की गर्भवती बहू ने हत्या की थी। आरोपी महिला ने न सिर्फ अपनी सास को बेरहमी से मौत के घाट उतारा है, बल्कि मामले को लूटपाट का रंग देने के लिए शव पर केरोसिन डालकर आग भी लगा दी थी।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि सास अपने परिवार के साथ संगम विहार में रहती थीं। पति की कई साल पहले मौत हो गई थी। बता दें कि संगम विहार स्थित एक फ्लैट में मृतका अपने 3 बेटों और बहुओं के साथ रहती थीं। वारदात के समय घर में महिला और उनकी बेटे की पत्नी ही मौजूद थीं। शुरुआती जांच में बहू ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक लूटपाट करने के इरादे से घर में घुसे थे। इसी दौरान विरोध करने पर सास की हत्या कर दी थी, जिसके बाद आग लगाकर फरार हो गए,
उपायुक्त बांठिया ने आगे बताया कि पुलिस को बहू की कहानी पर संदेह हुआ था, जिसके बाद जांच आगे बढ़ी, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जिसके चलते पुलिस ने सख्ती के साथ बहू से पूछताछ की गई थी, तो आरोपी महिला ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि घरेलू कलह और आए दिन के झगड़ों से तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया है। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि पहले सास को दूध में डिप्रेशन की दवा मिलाकर पिला दी, ताकि वह बेहोश हो जाएं, जब सास बेहोश हो गईं, तो उसने हथौड़े से हमला कर उनकी हत्या कर दी। हत्या को छिपाने के लिए बहू ने एक शातिर चाल चली थी। उसने लूटपाट का मामला बनाने के लिए सास के शव पर केरोसिन डालकर आग लगा दी थी, जिसके बाद घर में कुछ सामान भी बिखेर दिया था। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। घटनास्थल पर मौजूद कुछ साक्ष्य और आरोपी बहू के विरोधाभासी बयानों ने पुलिस को शक करने के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि आरोपी महिला 5 माह की गर्भवती है।













