
हरदोई : सण्डीला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना सण्डीला पुलिस द्वारा की गई। आरोपी धर्मपाल पुत्र गंगा सिंह, निवासी ग्राम नेवादा, थाना कोतवाली बिलग्राम, जनपद कन्नौज का रहने वाला है, जो लूट और डीजल चोरी जैसे संगीन अपराधों में वांछित था।
17 जून 2025 को वादी आदिल अली निवासी सैदनगरी कॉलोनी, थाना कोतवाली शहर, हरदोई ने रिपोर्ट दी थी कि लखनऊ से हरदोई आते समय सण्डीला थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी इनोवा गाड़ी रोककर जबरन छीन ली। मामले में थाना सण्डीला पर मुकदमा संख्या 219/25, धारा 309(4) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
19 मई 2025 को वादी अनुपम, निवासी चिचरापुर ने थाना सण्डीला में रिपोर्ट दी कि रोडवेज बस से डीजल चोरी की गई है, जिस पर मुकदमा संख्या 166/25, धारा 305(c) बीएनएस दर्ज किया गया।
एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया। उसके आपराधिक इतिहास की जांच में पता चला कि उस पर पूर्व में भी कोतवाली कन्नौज और थाना बघौली में चोरी, आबकारी अधिनियम व बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस सफलता के लिए सण्डीला पुलिस टीम कोतवाल विद्याशंकर पाल, उपनिरीक्षक अमित सिंह, पप्पू राम व सुमन सोनकर की सराहना की गई।
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय