जालौन में 1 अक्टूबर से नदियों में बालू खनन का शुभारंभ

जालौन : जालौन शासन के नियम के तहत एकं अक्टूबर से नदियों में बालू खनन शुरू हो गया है। इसी को दृष्टिगत रखते हुये जोल्हूपुर मोड़ – कालपी हाइवे में एसडीएम मनोज कुमार सिंह तथा सीओ अवधेश कुमार सिंह की अगुवाई में गाड़ियों की चैकिंग अभियान चलाया गया।

वुधवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह,सीओ अवधेश कुमार सिंह
की संयुक्त टीम के द्वारा अभियान चलाकर जोल्हूपुर मोड़ – कालपी हाईवे में वालू परिवहन करने वाले ट्रकों,डम्परों की चैकिंग की गयी। चैंकिंग अभियान की भनक लगते ही अवैध बालू का परिवहन करने वाले हड़कम्प मच गया ।
उल्लेखनीय हो कि शासन की नीतियों के अनुरूप 3 महीनों के लिए नदियों से वालू खनन का कार्य बंद चल रहा था। एकं अक्टूबर से नदियों से वालू खनन कार्य शुरू किया गया। बताते हैं कि जिसमें कई गाड़ियां बिना खनिज रायल्टी के वालू लादकर गुजरती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुये संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया। एसडीएम ने बताया कि चैकिंग अभियान निरंतर चलता रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें