
उरई। खनिज माफिया वेतवा नदी में हैवी पौकलेंड और लिफ्टर लगाकर नदी की धारा को रोककर नदी के बीचों बीच लिफ्टर से बालू निकाल रहे है, वहीं खनिज अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर मूक दर्शक बने हुए है और घाट संचालक एन जी टी के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने में लगा है।
यह मामला जनपद जालौन के उरई तहसील के कुरौना घाट के गाटा संख्या 317 मि खंड 2 का है इस घाट का संचालक सक्षम गुप्ता पुत्र देवेंद्र गुप्ता निवासी 160 ओम शांति नगर झाँसी द्वारा किया जा रहा है, शासन ने इस संचालक को चिन्हित स्थान पर नदी से बालू निकालने की स्वीकृति दी है जबकि उक्त संचालक द्वारा नियमों की अनदेखी कर एन जी टी के नियमों की धज्जिया उड़ा रहा है।
बालू घाट संचालक निश्चित से हटकर बेरच नदी में पानी की धार रोककर लिफ्टर से बालू निकाल कर नदी को खोखला कर रहा है, जो की नियमों के विरूद्ध है इससे सरकार को करोड़ो के राजस्व की क्षति हो हो रही है इतना ही उक्त बालू माफिया द्वारा हैवी पौकलेंड मशीनों से वेतवा नदी का सीना छलनी किया जा रहा है, यह काम रात के अंधेरे में शाम ढलते ही शुरू हो जाता है।
ज्ञात हो कि शासन और खनिज विभाग ने सख्त निर्देश दिए है कि बालू निकासी के लिए किसी प्रकार के लिफ्टर एवम हैवी पौकलेंड मशीनों का प्रयोग नही किया जा सकता ,यदि लिफ्टर और हैवी पौकलेंड मशीनों का उपयोग किया जाता है तो यह अवैध माना जायेगा।
इसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इसके बावजूद खनिज अधिकारी औऱ जिला प्रशासन आंखों पर पट्टी बांधकर अनदेखी कर रहा है ऒर कोई कानूनी कार्यवाही नही की जा रही है जिससे बालू माफिया के हौंसले बुलंद है ।