Samsung ने लॉन्च किया पहला Galaxy XR हेडसेट, चौंका देगी कीमत…

सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में Galaxy Unpacked Event में अपना पहला एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) हेडसेट, Galaxy XR, लॉन्च किया है। यह डिवाइस हाथ से नियंत्रित किया जा सकता है, जिससे यूजर्स हाथ के इशारों से ऐप्स और विजेट्स चला सकते हैं। Galaxy XR क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन XR2+ जेन 2 चिपसेट से लैस है और यह पहला ऐसा डिवाइस है जो एंड्रॉइड XR पर काम करता है। इसे मासिक किस्त पर खरीदने का विकल्प भी उपलब्ध है। यह सिल्वर शैडो रंग में आया है।

कीमत की बात करें तो, अमेरिका में इसकी कीमत 1,799 डॉलर (लगभग 1,58,000 रुपये) है, जबकि दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत 2,690,000 कोरियन वॉन (लगभग 1,65,000 रुपये) है। आप इसे हर महीने 149 डॉलर (लगभग 13,000 रुपये) की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फिलहाल, यह डिवाइस केवल अमेरिका और दक्षिण कोरिया में सैमसंग की ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।

फीचर्स की बात करें तो Galaxy XR में 16GB रैम, 256GB स्टोरेज, माइक्रो OLED डिस्प्ले (3552 x 3840 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट), और 95% DCI-P3 रंग गैमट है। इसका हॉरिजॉन्टल फील्ड ऑफ व्यू 109 डिग्री और वर्टिकल फील्ड ऑफ व्यू 100 डिग्री है। डिवाइस में गूगल का जेमिनी AI असिस्टेंट भी शामिल है।

यह हेडसेट क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन XR2+ जेन 2 चिपसेट, मल्टी कैमरा सेटअप (6.5MP रेज़ोल्यूशन, 3D फोटो व वीडियो कैप्चर), और दो पास-थ्रू कैमरों के साथ आता है, जो AR एलिमेंट्स के साथ आसपास की दुनिया को देखने में मदद करते हैं। इसमें छह वर्ल्ड फेसिंग ट्रैकिंग कैमरे, चार आई ट्रैकिंग कैमरे, पांच इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट्स (IMUs), एक डेप्थ सेंसर, और एक फ्लिकर सेंसर मौजूद है। सुरक्षा के लिए आईरिस रिकग्निशन फीचर भी है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से, Galaxy XR Wi-Fi 7 और ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करता है। बैटरी लाइफ सामान्य इस्तेमाल में लगभग 2 घंटे और वीडियो प्लेबैक के साथ करीब 2.5 घंटे तक है। यह XR डिवाइस गेमिंग, मनोरंजन, शिक्षा और प्रोफेशनल कामों के लिए उपयुक्त है।

यह भी पढ़े : Bihar Election : तेजस्वी यादव देंगे जीविका दीदीयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, लोन का ब्याज भी करेंगे माफ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें