‘सरकार की ओर से पुलिस को पूरी छूट..’, नीट की तैयारी कर रही छात्रा के मौत मामले में सम्राट चौधरी के बयान से मचा बवाल

Bihar Politics : बिहार के जहानाबाद की बेटी जो पटना में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी उसके मौत मामले में बिहार की राजनीति गर्म है। बिहार के गृह-सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि है, ‘सरकार की ओर से पुलिस को पूरी छूट है। एसआईटी अपना काम कर रही है, जो भी दोषी होगा उसे खींचकर सभी के सामने लाया जाएगा।

इस मामले पर सीआईडी के एडीजी पारसनाथ ने बताया कि ‘फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ एविडेंस कलेक्ट किए हैं, जांच रिपोर्ट अगले 2 से 3 दिनों में आने की संभावना है। उसके बाद ही सही निष्कर्ष निकाला जा सकता है।

नीट छात्रा की मौत के मामले में पटना में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने चूड़ी लेकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि वे सम्राट चौधरी को चूड़ियां पहनाना चाहती हैं। उधर, लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्या ने भी सरकार पर हमला बोला है।

रोहिणी आचार्या ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी समृद्धि यात्रा छोड़ कर पटना में बहन-बेटियों की इज्जत और जान बचानी चाहिये।

जहानाबाद से राजद सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा है कि अपने क्षेत्र की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर रास्ता अपनायेंगे। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की बेटी को न्याय दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे, और अगर ऐसा नहीं कर पाए तो राजनीति छोड़कर खेती करने को तैयार हैं।

सुरेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जो नेता जंगलराज और शाम पांच बजे का जिक्र करते हैं, उन्हें बताना चाहिए कि यह कैसा सुशासन है।

दिल्ली एम्स करेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच

नीट छात्रा केस मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पटना एम्स नहीं बल्कि दिल्ली एम्स खंगालेगी। नई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए विसरा, वेजाइनल स्वाब, टीशू, कपड़ा, बॉडी की वीडियोग्राफी, फोटो, खाने-पीने, इलाज के दौरान डॉक्टरों की जांच रिपोर्ट और पीएमसीएच की ओर से दी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट को दिल्ली एम्स भेज दिया गया है। इससे पहले रविवार को एसआईटी की टीम पहले सहज सर्जरी नर्सिंग होम, इसके बाद प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल और जहानाबाद भी पहुंची थी। सभी जगहों पर पूछताछ के बाद तीन लोगों को कस्टडी में लिया गया है।

यह भी पढ़े : कमरे में निर्वस्त्र कर पति मानसिक विक्षिप्त युवती से कर रहा था दुष्कर्म, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा तो दी जान से मारने की धमकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें