संभल हिंसा में जिन ईंटों से हुआ था पथराव, उनसे बनेंगी तीन पुलिस चौकी

संभल : पिछले साल 24 नवंबर को संभल हुई हिंसा में पथराव किया गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने कई ट्रॉली भरकर ईंटें और पत्थर बरामद किए थे। पथराव में इस्तेमाल ईंट और पत्थरों का इस्तेमाल अब तीन पुलिस चौकियों के निर्माण में किया जाएगा।

बता दें कि जब पुलिस चौकियों का निर्माण शुरू हुआ तो इन बरामद ईंटों का इस्तेमाल नींव भरने और खाली जगह को भरने में किया गया। हालांकि, इन ईंटों से पूरा निर्माण नहीं हो सकता था, इसलिए नए निर्माण के लिए नई ईंटें भी मंगवाई गईं हैं।

हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिससे सड़कों पर कई जगह ईंटों के ढेर लग गए थे। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और छतों व सड़क किनारे से भी दर्जनों ईंटें और पत्थर बरामद किए थे। हाल ही में, दीपा सराय पुलिस चौकी, हिंदुपुरा खेड़ा और खग्गुपुरा गांव में पुलिस चौकियों का निर्माण कार्य शुरू हुआ। अधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि बरामद ईंटों को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और इन्हें चौकी निर्माण में प्रयोग किया जाएगा। इसलिए, सबसे पहले इन बरामद ईंटों का उपयोग किया गया।

अब तक दीपा सराय में नींव का काम पूरा हो चुका है, और जल्दी ही चौकी का ढांचा खड़ा कर दिया जाएगा। शेष निर्माण के लिए नई ईंटों का इस्तेमाल किया जाएगा, और इसके लिए सभी तीन स्थानों पर सामग्री भेजी जा रही है। बता दें कि संभल हिंसा के आरोपितों की 10 जमानत अर्जियां अदालत ने खारिज कर दी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें