Sambhal : सपा विधायक ने बिहार चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया

Sambhal : उत्तर प्रदेश के जनपद संभल की गुन्नौर विधानसभा से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक राम खिलाड़ी यादव ने बिहार चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए। उन्हाेंने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया।

सपा विधायक ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) लागू किया, उससे कई मतदाताओं को वोट डालने से वंचित कर दिया गया। उनके वोट काटे गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश में इस पर हंगामा हुआ, लेकिन चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों की बात नहीं सुनी।

बबराला में अपने आवास पर विधायक ने कहा कि वे एसआईआर चुनाव आयोग की इस चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष नहीं मानते। उन्होंने बक्से पकड़े जाने, ट्रक पकड़े जाने और मतगणना में गड़बड़ी जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें चुनाव आयोग पर कोई भरोसा नहीं है। विधायक ने चुनाव आयोग से निष्पक्षता के आधार पर चुनाव कराने की अपील की।

सपा विधायक ने भाजपा पर हर बार कोई नई रणनीति लाकर लोगों को मुख्य मुद्दों से भटकाने और चुनाव जीतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एसआईआर के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ेगी।

उन्होंने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के काम में भी भेदभाव का आरोप लगाया, जहां बीजेपी विधायकों वाले क्षेत्रों में अधिकारियों के सक्रिय होने और अन्य जगहों पर सुनवाई न होने की बात कही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें