
Sambhal : उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ शहीद भगत सिंह की हमास के आतंकियों से तुलना करने वाले बयान के लिए सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने याचिका दायर की।
जनपद संभल की चंदौसी में स्थित जिला न्यायालय के सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की कोर्ट में शुक्रवार को हिंदू शक्ति दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद के खिलाफ शहीद ए आजम भगत सिंह की तुलना हमास के आतंकवादियों से करने वाले बयान को लेकर एक याचिका दायर की है। इस याचिका को दाखिल करते हुए उन्होंने कहा है कि इमरान मसूद ने ऐसा बयान देकर शहीदों का अपमान किया है। इस विषय में जानकारी देते हुए याचिका करता सिमरन गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की फितरत रही है देश और देश के शहीदों का अपमान करना और कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने ऐसा बयान देकर देश के शहीदों का अपमान किया है।
इसके लिए हमने आज सिविल जज सीनियर डिविजन आदित्य सिंह के कोर्ट में याचिका दाखिल की है और कांग्रेस सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं इस विषय में जानकारी देते हुए सिमरन गुप्ता के अधिवक्ता अजय सिंह ने बताया कि आज हमने कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद के खिलाफ शहीद ए आजम भगत सिंह की आतंकवादियों से तुलना करने को लेकर एक याचिका दायर की है जिसमें हमने कांग्रेस सांसद के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की है।










