संभल: जामा मस्जिद के सदर जफर अली गिरफ्तार, लगभग 4 घंटे की पूछताछ

  • पहले हिरासत में, फिर गिरफ्तारी, एक्शन मोड पर पुलिस
  • मस्जिद, कोतवाली के अलावा अन्य जगहों पर भी सुरक्षा बल तैनात

संभल। संभल जनपद में रविवार को विवादित जामा मस्जिद के सदर जफर अली को पुलिस ने हिरासत के बाद गिरफ्तार कर लिया। उनके घर पहुंच कर पुलिस ने हिरासत में लिया था। संभल कोतवाली में लाकर उनसे लगभग 4 घंटे तक पूछताछ की गई। वहीं गिरफ्तारी के बाद पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है और कोतवाली के अलावा जामा मस्जिद के आसपास भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

संभल में विवादित जामा मस्जिद के सदर जफर अली को पुलिस ने रविवार दोपहर उनके घर से हिरासत में लिया था, जहां से पुलिस संभल कोतवाली लेकर पहुंची। लगभग 4 घंटे तक पूछताछ की गई और उसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एसआईटी प्रभारी कुलदीप सिंह, एएसपी श्रीश्चन्द व सीओ अनुज चौधरी द्वारा बीते 24 नवंबर को हुई घटना से संबंधित जानकारी सदर जफर अली से की गई।

जफर अली का घर मस्जिद से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। रविवार को हिरासत में लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। भारी संख्या में जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। जहां पीएसी, आरएएफ फोर्स तैनात किया गया है।

बता दें कि बीते वर्ष 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद अगले ही दिन पुलिस ने मस्जिद के सदर जफर को हिरासत में लिया था। रविवार को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने लगातार उनसे 4 घंटे तक घटना से संबंधित पूछताछ की। उसके बाद जामा मस्जिद के सदर जफर अली को गिरफ्त में ले लिया गया।
वहीं मस्जिद के सदर जफर अली के भाई ताहिर अली पहुंच गए।

जहां भाई की गिरफ्तारी होने के बाद उन्होंने पुलिस पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि घर पहुंच कर पुलिस ने सीओ कुलदीप सिंह द्वारा जफर अली से बात करने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि जांच आयोग को वह अपने बयान दर्ज कराना चाहते थे, इसलिए जानबूझकर उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जामा मस्जिद इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात –

जामा मस्जिद के सदर जफर अली को गिरफ्तार करने के बाद जामा मस्जिद के आसपास इलाके में एसपी के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है तथा पीएसी के अलावा आरआरएफ जवानों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही अलग-अलग पांच थानों की पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें