
- संभल सीओ बोले – मैंने जो भी कहा, दोनों धर्म के लिए बराबर कहा
- संभल में पीस कमेटी की बैठक के दौरान बोले सीओ अनुज चौधरी
- छतों व सड़कों पर नहीं होगी नमाज, पुलिस ने लगाई रोक
- कहा – हम नेतागिरी नहीं कर रहे, आपकी ईद भी अच्छे से गुजरे और रामनवमी भी
संभल। संभल में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे सीओ अनुज चौधरी ने बुधवार को पीस कमेटी की बैठक के दौरान अपने वक्तव्यों को साझा करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की तो वहीं अपने पुराने चर्चित बयानों को लेकर भी स्पष्टता दिखाई। सीओ ने कहा कि मैं हर वक्तव्य दोनों धर्मों के लिए बराबर बोला है, जिससे कि शांति व्यवस्था भंग न हो। उन्होंने कहा कि कोई भी छतों पर या सड़कों पर नमाज नहीं पड़ेगा। नमाज मस्जिद में ही पढ़नी होगी।
बुधवार को संभल में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें एएसपी श्रीश्चन्द ने सभी को शांतिपूर्वक अपने त्यौहार मनाने की अपील की। एएसपी ने कहा कि नियम के अनुसार सभी अपने त्यौहार मनाएं। कोई भी अशांति नहीं होगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
सदर कोतवाली में हुई बैठक के दौरान सीओ अनु चौधरी ने कहा कि हम प्रशासनिक सेवा में हैं और हमारी जिम्मेदारी है कि सही काम करें। किसी भी तरह की समस्या होगी तो हम और आप दोनों को झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग मुझ पर पक्षपात का आरोप लगाते हैं, वह उन्हें बताना चाहते हैं कि हर आदमी स्वतंत्र है और अपना त्यौहार अपने हिसाब से मना सकता है।
उन्होंने कहा कि यदि आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको होली की गुजिया भी खानी पड़ेंगी। लेकिन उस समय दिक्कत हो जाती है कि एक पक्ष खाने को तैयार है, पर दूसरा नहीं होता।
उन्होंने कहा कि मेरी बात जब गलत थी तो गलत लगने वाले लोग मुझे सजा दिलवाते। सीओ ने कहा कि हम नेतागिरी नहीं करते, आप सभी को आपका जुम्मा, आपकी ईद बहुत अच्छे से गुजरेगी और रामनवमी भी अच्छे से रहेगी।
बैठक के दौरान एएसपी श्रीश्चन्द, सीओ अनुज चौधरी, एसडीम वंदना मिश्रा के अलावा मैसेज कमेटी के सचिव मसूद अली फारुखी, हिंदू सभा के नगर अध्यक्ष कमलकांत तिवारी, संजय गुप्ता, शहर इमाम कारी अलाउद्दीन अजमली आदि मौजूद रहे।