
गुन्नौर, संभल । रजपुरा थाना पुलिस ने फाइनेंस पर ट्रैक्टर खरीद, धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर ट्रैक्टर बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ( दक्षिणी) अनुकृति शर्मा ने बताया कि गुन्नौर क्षेत्र के गांव कैल निवासी राहुल शर्मा यस बैंक लिमिटेड की बरेली शाखा में सेल्स एग्जीक्यूटिव है।
थाना रजपुरा में सूचना दर्ज कराई कि सत्यपाल एक ट्रैक्टर खरीदना चाहता था। जिसका मेरे द्वारा शाखा में एक ट्रैक्टर मेसी को लोन कराया था।अभियुक्त सत्यपाल ने उक्त ट्रैक्टर लोन पर खरीद लिया। तथा बिना किस्त जमा किए अपने अन्य साथियों रखने से रामौतार उर्फ सुशांत कुमार बाबा भगत जी और फागुनी के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत उक्त ट्रैक्टर को यस बैंक लिमिटेड शाखा व आरटीओ कार्यालय संभल को बिना सूचना दिए आर्थिक लाभ प्राप्त करने को उद्देश्य से धोखाधड़ी एवं फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया।
लोन की किस्त जमा करने को कहने पर गालीगलौच की प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि गांव सिंघदलनपुर निवासी सतपाल कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव बागर इमा निवासी रजनेश यादव जमालपुर डांडा निवासी रामावतार उर्फ सुशांत कुमार जिया नगला निवासी भगत जी उर्फ फागुनी को गिरफ्तार कार्यालय में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें – बलूचिस्तान अलग हुआ तो पाकिस्तान के टुकड़े होना तय, हाथ से जाएगा सोना और तांबा..पढ़ें इनसाइड स्टोरी
https://bhaskardigital.com/if-balochistan-separates-pakistan-is-sure-to-be-divided-gold-and-copper-will-be-lost-read-the-inside-story/