
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हयातनगर थाना क्षेत्र स्थित एक केमिकल कारखाने में बुधवार दोपहर आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया है। हतियातन करीब 12 मकानों को खाली कराया गया है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी के के ओझा ने बताया कि भूड़ा सरायतरीन निवासी वसीम का हयातनगर थाना क्षेत्र के उपनगरी सरायतरीन के मोहल्ला भूड़ा में केमिकल फैक्ट्री है। कारखाने में चूड़ी के ऊपर रेजिन लगाने का काम किया जाता था। एक छोटे से घर में पांच साल से कारखाना संचालित हो रहा था, जिसमें निकलने का एक ही दरवाजा था। जिस समय आग लगी उस समय चार कारीगर काम कर रहे थे। उन्होंने जैसे ही आग फैलती देखी वहां से भागकर अपनी जान बचाई और वसीम को घटना के बारे में जानकारी दी।
सूचना के बाद दमकल विभाग और थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग की चपेट में आने से कारखाने की एक दीवार ढह गई है। आग ने अपना विकराल रूप लेकर आसपड़ोस के घरों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। एहतियातन 12 मकानों को खाली करा लिया गया है। घटनास्थल पर पुलिस और दमकल विभाग के अलावा सैकड़ों स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हैं।
यह भी पढ़े : राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभी एग्जिट पोल को किया खारिज, दबाव में सर्वेक्षण कराने का आरोप











