संभल : लोहे की रॉड से सिर फोड़ पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, लड़की का गांव के युवक से था अफेयर

[ फाइल फोटो ]

संभल। पिता ने अपनी 19 साल की बेटी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिता को मंगलवार को ही बेटी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला। वह बेटी को समझा रहा था, लेकिन वह बहस करने लगी। इस पर पिता को गुस्सा आ गया। उसने पास में पड़ी लोहे की रॉड बेटी के सिर पर मार दी। इससे बेटी घायल होकर चारपाई पर गिर पड़ी। बेटी के सिर से खून बहने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

साथ ही ये भी जरुरी है कि माता-पिता अपने बच्चों से खुलकर बात करें और उनके विचारों और भावनाओं का सम्मान करें। हालांकि, यह भी महत्वपूर्ण है कि किसी भी स्थिति में गुस्से में हिंसा का सहारा न लिया जाए।

यह घटना घरेलू हिंसा और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को उजागर करती है। ऐसे मामलों में परिवार और समाज दोनों को एक साथ मिलकर बच्चों और युवाओं को उचित मार्गदर्शन और समर्थन देने की आवश्यकता है। अपराधी को सजा मिलनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

इस वारदात के बाद पिता ने खुद भी पिया जहर –

उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला थाना ऐंचौडा कंबोह क्षेत्र के गांव अशरफपुर का है।लड़की का गांव के ही युवक से था अफेयर गांव वालों से बेटी अंशु (19) की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पिता राजपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है, अंशु ने इंटर तक की पढ़ाई की थी। उसका गांव के ही एक युवक से अफेयर चल रहा था। युवक नौकरी करता है। वह दूसरी जाति का था। राजपाल इसी बात का विरोध कर रहा था।

राजपाल ने दोपहर करीब 1 बजे बेटी की हत्या की। जिस समय वारदात हुई, उस समय राजपाल की पत्नी घर के बाहर काम कर रही थी। छोटी बेटी चांदनी स्कूल गई थी। इसी बीच राजपाल ने अंशु को मोबाइल पर बात करते हुए देख लिया। इसमें उसने एक लड़के की आवाज सुनी। माता-पिता अंशु को मोबाइल नहीं देते थे। इसके बावजूद अंशु के पास मोबाइल मिला था। इसको लेकर पिता-बेटी में बहस हो गई।

मां मिथिलेश ने बताया- बेटी की बहस से नाराज होकर मेरे पति ने लोहे की रॉड से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। बेटी की मौत होने के बाद खुद भी जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। बेटी की चीख-पुकार सुनकर मैं दौड़कर घर के अंदर पहुंची। वहां देखा तो बेटी खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी। पति भी घायल हालत में आंगन में पड़े थे। पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गई है। अभी उनकी हालत सही नहीं है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ASP श्रीश्चंद्र और CO असमोली कुलदीप सिंह सहित थाना पुलिस पहुंची। ASP श्रीश्चंद्र ने बताया कि अशरफपुर गांव में राजपाल ने रॉड से अपनी बेटी के सिर पर हमलाकर हत्या कर दी। आरोपी पिता ने यह हत्या किसी युवक से अफेयर के शक के चलते की। उसके बाद खुद भी जहर खा लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से आरोपी पिता को मेरठ रेफर कर दिया गया है। लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही पुलिस ने कहा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल